शुभ न्यूज, छतरपुर। दिव्यांग मां और आंख से अंधे पिता की नाबालिग बेटी को गांव का एक युवक बेहला फुसला कर भगा ले गया। जिसकी शिकायत लेकर पीडि़त पिता बछौन चौकी पहुंचा तो पुलिस ने नामदर्ज रिपोर्ट न लिखकर सिर्फ गुमसुदगी दर्ज कर अंधे पिता को चौकी से चलता कर दिया। पीडि़त पिता ने मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंच कर शिकायती आवेदन देते हुए एसपी से बेटी को वापस लाने की मांग करते हुए आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार चंदला थाना बछौन चौकी स्थित ग्राम पंचमपुर निवासी राजू सेन पिता प्यारेलाल सेन ने एसपी को ज्ञापन देते हुए बताया कि 19 मई 2024 को रात करीब 12 बजे उसकी नाबालिग पुत्री जब अपनी मां के साथ सो रही थी तभी हल्के भैया पटेल निवासी पंचमपुर, लोकेश की सह पर पिपराही झवार निवासी पप्पू पटेल उसकी लडक़ी को भगा ले गया। पीडि़त पिता ने बताया कि जब वह नामदर्ज रिपोर्ट लिखाने के लिए बछौन चोकी पहुंचा तो पुलिस ने सिर्फ गुमसुदगी दर्ज कर मेरे बार बार कहने के बाद भी पप्पू पटेल पर एफआईआर दर्ज नहीं की। पिता ने कहा कि पप्पू पटेल ने मेरी विकलांग पत्नी और मेरे अंधेपन का नाजायज फायदा उठाया है। तभी से पप्पू पटेल भी गायब है। अगर पुलिस पप्पू पटेल पिता डीलन पटैल निवासी पिपराही झवार, उसका फूफा हल्के भैया पटेल, हल्के भैया का लडक़ा लोकेश पटेल से सख्ती से पूछताछ करते तो मेरी बेटी का पता चल सकता है। पीडि़त पिता ने आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की पुलिस अधीक्षक से मांग की।


