राधिका कुंज होटल में पुलिस ने रात 1 बजे मारा छापा, 7 जुआड़ी गिरफ्तार
शुभ न्यूज़June 12, 2024
छतरपुर / डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन के निर्देशन में सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे की कार्यवाई, मंगलवार की रात राधिका कुंज होटल में रात 1:00 बजे मारा छापा, होटल के अंदर हार जीत का दाव लगा रहे जुआड़ी राज किशोर सिंह चौहान, ओम प्रकाश शर्मा, सचिन मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, अनूप कुमार शर्मा, विपिन कुमार मिश्रा, संतोष कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है, वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि जुआड़ियों के पास से 52 हजार रुपए व तास के पत्ते जप्त किए गए हैं