छतरपुर। नगर पालिका कार्यालय के गेट पर सोमवार की दोपहर उस वक्त हंगामा हो गयाए जब एक युवक ने अपनी पत्नी को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ देखा। दरअसल यह मामला एक महिला और उसके दो पतियों के बीच का है। महिला नगर पालिका कार्यालय किसी काम से अपने दूसरे पति के साथ गई थीए जहां उसके पहले पति द्वारा मारपीट शुरु कर दी गई। जवाब में महिला और उसके दूसरे पति ने भी लात.घूंसे और चप्पलें चलाईं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला का नाम राजकुमारी अहिरवार हैए जिसका विवाह शहर के नया मोहल्ला तिराहे पर रहने वाले प्रदीप पुत्र मुन्ना अहिरवार के साथ करीब 20 वर्ष पहले हुआ था। दोनों के चार बच्चे भी हैं।
पिछले कुछ वर्षों से दोनों के बीच विवाद चल रहा थाए जिस कारण से राजकुमारी ने करीब 6 माह पूर्व पठापुर रोड पर रहने वाले राजकुमार पुत्र बालकिशन नामदेव के साथ दूसरा विवाह कर लिया। उसके चार बच्चों में से दो बच्चे उसके साथ रह रहे हैं और शेष दो बच्चे प्रदीप के पास हैं। सोमवार की दोपहर में राजकुमारी अपने दूसरे पति राजकुमार नामदेव के साथ किसी काम से नगर पालिका गई थीए जहां उसे प्रदीप मिल गया। राजकुमारी को दूसरे पुरुष के साथ प्रदीप को गुस्सा आ गया और उसने कार्यालय के गेट पर ही राजकुमार नामदेव को पीटना शुरू कर दिया। इसके जवाब में राजकुमारी और राजकुमार ने भी लात.घूंसे और चप्पलों से प्रदीप के साथ मारपीट की। हंगामे की खबर लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को शांत कराया। राजकुमारी अहिरवार ने बताया कि प्रदीप स्वयं चरित्रहीन है और उसके ऊपर झूठे आरोप लगाता हैए जिससे तंग आकर उसने प्रदीप को छोड़ा है। वहीं प्रदीप अहिरवार का कहना था कि राजकुमारी बिना किसी जानकारी के पिछले 6 माह से लापता है और उसने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई थी। 6 महीने बाद आज वह दूसरे पुरुष के साथ मिली है।


