छतरपुर। जिले के राजनगर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम ललपुर में एक महिला ने अपने बच्चों की शैतानी से तंग आकर न केवल स्वयं जहर खा लिया, बल्कि अपने मासूम बच्चों को भी जहर खिला दिया। गनीमत रही कि समय रहते सभी को उपचार मिल गया जिस कारण से महिला और उसके बच्चों की जान बच गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ललपुर निवासी भरत पटेल की 25 वर्षीय पत्नी सुमन सोमवार की सुबह करीब 8 बजे घरेलू काम कर रही थी, वहीं पास में उसका 1 वर्षीय पुत्र यश तथा 2 वर्षीय पुत्री अर्चना खेल रहे थे। इसी दौरान बच्चों ने शरारत करते हुए अपनी मां सुमन के ऊपर गोबर डाल दिया। बच्चों की इस शरारत से सुमन इतनी अधिक नाराज हो गई कि उसने बच्चों को पीटना शुरू कर दिया। काफी देर तक पीटने के बाद भी जब उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह दोनों बच्चों को घर के अंदर ले गई और उन्हें कीटनाशक दवा पिला दी। इसक बाद सुमन ने खुद भी इसी दवा को खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगडऩे लगी। जैसे ही घर के लोगों को इस बात की जानकारी लगी, वे आनन-फानन में तीनों को राजनगर अस्पताल ले गए। मामला गंभीर होने के कारण राजनगर के चिकित्सकों ने तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। समय पर इलाज मिल जाने से दोनों बच्चों और सुमन की हालत अब खतरे से बाहर बताई गई है।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

