अंजुमन सदर जावेद अली ने ईदुल अजहा त्योहार शांतिपूर्ण मनाने की अपील
छतरपुर/ अंजुमन इस्लामिया सदर सैय्यद जावेद अली ने बताया की 17 जून को होने वाले मुस्लिम समुदाय का पवित्र त्योहार ईदुल अजहा मनाया जायेगा, जिसकी नमाज नई ईदगाह में सुबह 8 बजे और कोठी पहाड़ मस्जिद सर्किट हाउस में 8.30 पर पढ़ाई जाएगी, इसके साथ शहर की विभिन्न मस्जिदों में अलग अलग समय पर नमाज का समय तय किया गया है अपनी सुविधा के हिसाब से नमाज अदा करे,
अंजुमन सदर जावेद अली ने जिले वासियों से अपील की है समय पर पहुंच कर नमाज अदा करे साथ ही किसी भी प्रकार की सोशल मीडिया पर गलत बयानबाजी से व किसी भी प्रकार की आपत्ति जनक फोटो वीडियो अपलोड करने से बचे और सभी धर्मो का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपना त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाएं...


