शांति पूर्ण मनाया गया त्यौहार, चाक चौबंद रही पुलिस व्यवस्था
छतरपुर/ शहर की नई ईदगाह में ईदुल अजहा की नमाज सुबह 8 बजे मुफती इस्तेयाक अहमद के द्वारा पढाई गई, ईद की नमाज के बाद देश मेंं अमन चैन, शांति और अच्छी बारिश होने की दुआयें मांगी गई, ईद की नमाज के बाद सभी ने गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबाकवाद दी, इस दौरान पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही जिसे चलते ईद का त्यौहार शांति पूर्ण तरीके से मनाया गया,
अंजुमन इस्लामिया सदर जावेद अली ने कहा कि सभी लोग शांति पूर्व तरीके से ईद के त्यौहार को मनाये, इस दौरान एएसपी विक्रम सिंह, एसडीएम अखिल राठौर, सिविल लाईन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे, यातायात प्रभारी ब्रहस्पति साकेत मौजूद रहे, सदर जावेद अली के द्वारा सभी अधिकारियों को ईद की मुबारवाद दी गई,
- - इसे भी पढ़ें - -