शिकारी खुद अपने जाल में फसा : फर्जी हैरिजन एक्ट लगवाने वाले गिरोह के महिला और पुरुष पैसों के लिए आपस में भिडे
छतरपुर- नौगांव / शासन से मिलने वाले लाखों रुपये की लालच में लोगों को अपना शिकार बनाकर फर्जी हरिजन एक्ट लगवाने वाला अब खुद अपने ही जाल में फस गया इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक महिला और फर्जी हरिजन एक्ट लगवाने वाला सरगना भूपत अरिहवार के बीच हरिजन एक्ट लगवान के बाद मिली राशि के बटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया विवाद बढने पर महिला ने सरगना भूपत अहिरवार की शिकायत नौगांव थाने में की पुलिस ने महिला की शिकायत पर भूपत अहिरवार पर धारा 386 ,354,294,506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, आवेदिका द्वारा लिखित आवेदन पर बताया गया कि अवेदिका द्वारा पूर्व में एक अपराध हरिजन एक्ट का कायम करवाया गया था जिसके एवज में कमीशन के पैसे आरोपी भूपत अहिरवार मांगता है जिसमे से 10,000/ उसने ले भी लिए थे और अधिक पैसे के लिए चेक साइन करा कर ले लिए थे। पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी व अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था

.jpg)