पटवारी का खुलेआम रिश्वत लेते वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल
छतरपुर/ घुवारा तहसील के कुडैला हल्का पटवारी वीर सिंह सेन का रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन पर हल्का पटवारी वीर सिंह सेन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है,
गौरतलब है कि गरीब किसान से भूमि खसरा नम्बर 163/2, 266/2, 383/2, 510/2, 513/2, 999/2 का सीमांकन के आवेदन के नाम पर राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी बीर सिंह सेन के द्वारा 30 हजार रुपयों की मांग की गई थी, 7 हजार रुपये पहले ले लिए थे और 15 हजार रुपया काम के बाद तय हुए थे इतना ही नहीं गाड़ी का पेट्रोल भी किसान को देना था, किसान से रिश्वत लेते हुए पटवारी वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी को निलंबित कर दिया गया है....

