स्वयं को जिंदा साबित करने एक साल से परेशान है युवक
June 25, 2024
छतरपुर। गत वर्ष मुख्यमंत्री द्वारा लागू की गई लाडली बहना योजना के फार्म भरे जाने के दौरान बड़ामलहरा निवासी एक युवक गलती से दस्तावेजों में मृत घोषित हो गया था। करीब एक वर्ष से संबंधित युवक स्वयं को जिंदा साबित करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की चक्कर काट रहा है। मंगलवार को युवक ने जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देकर त्रुटि सुधार कराने की मांग की है। बड़ामलहरा निवासी बृजेश विश्वकर्मा ने बताया कि उसकी पत्नी का नाम उर्मिला विश्वकर्मा है और उसकी मां का नाम भी उर्मिला विश्वकर्मा है। गत वर्ष लाड़ली बहना योजना का फार्म भरे जाने के दौरान त्रुटिवश समग्र आईडी सहित कुछ अन्य दस्तावेजों में वह मृत घोषित हो गया था, तब से लेकर अभी तक वह बृजेश स्वयं को जिंदा साबित करने के प्रयास में अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। इसके साथ ही उसकी पत्नी को लाड़ली बहना योजना के स्थान पर विधवा पेंशन मिल रही है। कलेक्टर को आवेदन देकर बृजेश ने मांग की है कि दस्तावेजों में हुई त्रुटि का सुधार किया जाए।
Tags

.jpg)