माता-पिता के झगड़े को खत्म कराने मासूम बच्चों ने की पहल, थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री ने कराई सुलह
June 25, 2024
छतरपुर। बचपन से अपने माता-पिता को झगड़ते देख बड़े हुए मासूम बच्चों को दोनों का प्यार एक साथ नहीं मिल पा रहा था, जिसके चलते मासूम बच्चों ने अपने माता-पिता के झगड़े को खत्म कराने के लिए शासन की मदद लेने का मन बनाया और महिला थाना जाकर माता-पिता के बीच चल रहे झगड़े की जानकारी दी। बच्चों से मिली जानकारी के आधार पर महिला थाना के अधिकारियों ने तत्काल ही पति-पत्नी सहित परिवार के अन्य लोगों को महिला थाना बुलाकर दोनों की सुलह कराई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के नौगांव रोड पर क्रिश्चियन इंग्लिश स्कूल के पीछे रहने वाले राजकुमार सैनी और उसकी पत्नी पिंकी सैनी के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा है, जिसके चलते दोनों अलग-अलग रहते हैं। राजकुमार और पिंकी के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिन्हें माता-पिता का प्रेम एक साथ नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में दो बच्चे पिता के साथ रह रहे हैं जबकि सबसे छोटी बच्ची मां के साथ रह रही है। मां का प्यार पाने के लिए तड़प रही बड़ी बेटी खुशी सैनी अपने छोटे भाई के साथ मंगलवार को महिला थाना पहुंची और यहां महिला थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री को पूरी बात बताई। बच्चों की पहल पर माधवी अग्निहोत्री ने राजकुमार और पिंकी सहित परिवार के अन्य सदस्यों को महिला थाना बुलाया और एक साथ बैठाकर बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने मनमुटाव दूर करने की सलाह दी। थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री की समझाइश पर माता-पिता एक साथ रहने को तैयार भी हो गए, जिसके बाद मासूम बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
Tags

