सर्जन डा. मनोज चौधरी ने किया रक्तदान
June 14, 2024
छतरपुर। विषम परिस्थितियों में जब जिंदगी खतरे में होती है उस समय जान बचाने वाले इंसान डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है, इसी बात को चरितार्थ करते हुए जिला अस्पताल में प्रथम श्रेणी में पदस्थ सर्जन डा मनोज चौधरी आज एक पीडि़त महिला के लिए रक्तदान किया गया। आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने बताया कि महिला वार्ड में गरीब असहाय महिला शांति रैकवार भर्ती थी जिसका हीमोग्लोबिन काफी कम था। परिवार में कोई ब्लड देने योग्य नही था। काफी दिनों से ब्लड के लिए परिजन भटक रहे थे। डा मनोज चौधरी के बात संज्ञान में आने पर उन्होंने तुरंत महिला की नाजुक हालत देखकर बिना विलंब किए आगे आकर रक्तदान कर महिला को नवजीवन दिया और मानवता दिखाई। डा मनोज पहले भी कई बार रक्तदान कर पीडि़तों की सहायता कर चुके है। उन्होंने अपने संदेश में कहा की रक्तदान से काफी लाभ है अब जब जिला अस्पताल में कंपोनेंट सेपरेशन मशीन चालू हो गई है जिससे एक ब्लड से 3 या 4 कंपोनेंट बनाए जा सकते है जिससे काफी मरीजों को फायदा होगा साथ ही आपके शरीर में रक्तदान से अच्छे बदलाव आते है।
Tags

