घटना के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा है कि चंद्र प्रकाश उर्फ पप्पू सोनी का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, संभवत: इसी से परेशान होकर चंद्रप्रकाश की पत्नी ने इस तरह का कदम उठाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रप्रकाश घुवारा नगर परिषद का कर्मचारी है और उसे पिछले लगभग 3 माह से उसका वेतन नहीं मिला है, जिस कारण से उसका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। यह भी चर्चा है कि पुलिस को घटना स्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आत्महत्या के कारणों का उल्लेख है। हालांकि पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने की बात से इंकार किया है।
इनका कहना
घुवारा कस्बे में महिला और अपनी मासूम बच्ची के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या की गई। टीकमगढ़ जिला अस्पताल में दोनों का पोस्टमार्टम किया गया है। घटना स्थल का एफएसएल टीम सहित पुलिस ने निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
विक्रम सिंह, एएसपी, छतरपुर

