Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आला हजरत कब्रिस्तान में किया गया पौध रोपण

एसपी अगम जैन, सीएसपी अमन मिश्रा, थाना प्रभारी अरविंद कुजूर, बाल्मीक चौबे सहित मुस्लिम समाज के लोगों ने लगाये पौधे

छतरपुर। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रविवार को आला हजरत नई कब्रिस्तान में पौध रोपण किया गया। इस दौरान एसपी अगम जैन, सीएसपी अमन मिश्रा, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर, सिविल लाईन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे, आला हजरत कब्रिस्तान कमेटी सदर अनीस खान सहित समाज के लोगों ने पौध रोपण कर पौध रोपण करने और वृक्षों को न काटने का संदेश दिया।


आला हजरत कब्रिस्तान कमेटी सदर अनीस खान ने बताया कि पलौठा हार स्टेडियम के पास आला हजरत नई कब्रिस्तान में पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें  छाव दाव पौधे लगाये गए साथ ही उन पौध की देख-रेख करने का भी संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि आज जो हम पौधा लगाते हैं आने वाले समय में वही पौधा एक विशाल कार्य वृक्ष बन जाता है जिससे हमें भीषण गर्मी में राहत मिलती है। इतना ही नहीं पेड़ों से निकलने वाली ऑक्सीजन के कारण ही मानव जीवन जीवित है इस लिए हम सब को एक पौधा जरुर लगाना चाहिए। उन्होनें कहा कि समाज के लोग अपने माता पिता व बुजुर्गों के नाम भी पौधे लगाये और इस संदेश को पूरे देश में फैलाये।

इस दौरान एसपी अगम जैन ने भी एक पेड़ मां के नाम लगाया। उन्होंने वृक्षों का महत्व एवं उनकी उपयोगिता बताई और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। सीएसपी अमन मिश्रा,  सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर, सिविल लाईन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे मुफ्ती इस्तियाक साहब, मौलाना मुमताज, अंजुमन इस्लामिया सदर जावेद अली, ख्वाया गरीब नवाज कमेटी सदर वकील अहमद, हाजी जब्बार हुसैन, फारुक अली, मोहम्मद इरशाद, नब्बू अली, शरीफ खान, सब्बीर खान, बबलू, जमील खान, जाकी खान, गफ्फार मास्टर, जावेद खान, कमर अली, पप्पू खान, रफत खान, जुनेद खान, ताहिर खान, इस्माइल खान, अंसार खान, अस्सू मेम्बर, बाबू खान, अरमान सौदागर, सलीम राइन, मुकीम खान, मोनू खान, अंजार राईन सहित समाज के लोगों ने एक पौधा मां के नाम लगाया और लोगों को भी पौधे लगाने का संदेश दिया।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad