एसपी अगम जैन, सीएसपी अमन मिश्रा, थाना प्रभारी अरविंद कुजूर, बाल्मीक चौबे सहित मुस्लिम समाज के लोगों ने लगाये पौधे
छतरपुर। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रविवार को आला हजरत नई कब्रिस्तान में पौध रोपण किया गया। इस दौरान एसपी अगम जैन, सीएसपी अमन मिश्रा, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर, सिविल लाईन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे, आला हजरत कब्रिस्तान कमेटी सदर अनीस खान सहित समाज के लोगों ने पौध रोपण कर पौध रोपण करने और वृक्षों को न काटने का संदेश दिया।
इस दौरान एसपी अगम जैन ने भी एक पेड़ मां के नाम लगाया। उन्होंने वृक्षों का महत्व एवं उनकी उपयोगिता बताई और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। सीएसपी अमन मिश्रा, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर, सिविल लाईन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे मुफ्ती इस्तियाक साहब, मौलाना मुमताज, अंजुमन इस्लामिया सदर जावेद अली, ख्वाया गरीब नवाज कमेटी सदर वकील अहमद, हाजी जब्बार हुसैन, फारुक अली, मोहम्मद इरशाद, नब्बू अली, शरीफ खान, सब्बीर खान, बबलू, जमील खान, जाकी खान, गफ्फार मास्टर, जावेद खान, कमर अली, पप्पू खान, रफत खान, जुनेद खान, ताहिर खान, इस्माइल खान, अंसार खान, अस्सू मेम्बर, बाबू खान, अरमान सौदागर, सलीम राइन, मुकीम खान, मोनू खान, अंजार राईन सहित समाज के लोगों ने एक पौधा मां के नाम लगाया और लोगों को भी पौधे लगाने का संदेश दिया।

