छतरपुर/ कक्षा में कुर्सी पर नींद पूरी करते हुए शिक्षका का वीडियो हुआ वायरल, शिक्षका संध्या खरे कक्षा में कुर्सी पर बैठकर नींद पूरी कर रही हैं और बच्चे बैठे हुए हैं, शासकीय प्राथमिक शाला देवगांव का बताया जा रहा है, शासकीय विद्यालय में छात्रों का भविष्य अंधकार में,

