ग्राम बिलखी निवासी देशराज (22) की करीब तीन माह पहले थाना श्रीनगर क्षेत्र के ग्राम पिपरामाफ निवासी दुर्गा (20) के साथ विवाह हुआ था। दोनो शादी के बाद खुशहाल थे, लेकिन देशराज द्वारा साहूकारों से लिए गए कर्ज की अदायेगी रबी की फसल खराब हो जाने से नहीं हो सकी थी, जिससे साहूकार किसान के ऊपर पैसा देने के लिए दबाव बनाने लगे, जिससे किसान परेशान होने लगा। किसान के ऊपर पांच लाख रुपये का कर्ज था। पत्नी ने कई बार उसे समझया कि धीरे धीरे सारा कर्ज अदा कर दिया जाएगा, लेकिन वह टेंशन में रहने लगा और उसने बुधवार की देर शाम को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे घर में गमगीन माहौल हो गया, लेकिन उसी रात को सांप ने पत्नी को काट लिया, जिससे आस पड़ोस के लोग महिला को जिला अस्पताल ल गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक साथ पति पत्नी की हुई मौत से घर वालों का बुरा हाल हो गया है। गांव में लड़के और बहु की मौत से मातम सा छा गया। उधर पुलिस ने एक साथ पति पत्नी के शवों का पंचनामा भरने के बाद जिला अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। गुरुवार को पति पत्नी की एक साथ अर्थी उठने से मृतकों के घर में चीख पुकार मच गईं। गांव में भी गमगीन माहौल हो गया। अर्थी के साथ जा रहे लोग अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक सके। उधर मृतक की मां को गहरा सदमा लगने से वह होशो हवास खो बैठी है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।