शासकीय जमीन पर अवैध उत्खनन, कैसे बनाई जा रही नकली रेत...देखे
शुभ न्यूज़August 10, 2024
सुनील रिछारिया रपालपुर। थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर इन दिनों अवैध उत्खनन किया जा रहा है। राजस्व विभाग की अनदेखी का फायदा उठाकर खनिज माफिया बेतहाशा उत्खनन करने में लगे हैं। ताजा मामला ग्राम चपरन से सामने आया है, जहां शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन और नकली रेत बनाए जाने का कारोबार फल-फूल रहा है। आरोप है कि खनिज माफियाओं ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से सांठ-गांठ कर रखी है, जिसके चलते बेरोकटोक यह अवैध कारोबार चल रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले 2 वर्षों से गांव में उत्खनन किया जा रहा है, जिसकी कई बार शिकायतें की गईं लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई। गांव की जिस भूमि पर उत्खनन किया जा रहा है वह शासकीय बताई गई है, इसके साथ ही नकली रेत भी यहां तैयार की जा रही है। स्थानीय जिम्मेदारों को इसकी खबर होने के बावजूद किसी तरह की कार्रवाई का न होना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। जिस स्थान पर यह अवैध उत्खनन किया जा रहा है वहां गहरी खाई बन चुकी है तथा आज भी यहां लगातार उत्खनन जारी है। वहीं तालाब के किनारे प्रेशर पंप की सहायता से मिट्टी को धोकर नकली रेत बनाई जा रही है। ग्रामीणों ने एक बार फिर वरिष्ठ अधिकारियों से मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।