छतरपुर। शनिवार को नवागत कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन ने बागेश्वर धाम पहुंचकर यहां व्यवस्थाओं को जांचकर तैनात अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने आवागमन, धाम परिसर की सफाई, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विद्युत व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ विभाग और पीएचई के अधिकारी नदारद मिले। धाम के आयुष अस्पताल का निरीक्षण कर रजिस्टर और दवाओं की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान आयुष अस्पताल में सिर्फ 2 अधिकारी ही मौजूद थे। धाम समिति के नीशू नायक ने कलेक्टर और एसपी को बागेश्वर बालाजी के दर्शन कराए। तदुपरांत अधिकारियों ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर से मुलाकात कर विकास कार्यों पर चर्चा की। कलेक्टर, एसपी के साथ राजनगर एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदार, महिला बाल विकास अधिकारी, खजुराहो एसडीओपी, ग्राम पंचायत गढ़ा के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक मौजूद रहे।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

