महिला थाना में महिला ने परिवार के लोगों पर लगाए गंभीर आरोपछतरपुर। सोमवार को जिला मुख्यालय के महिला थाना में शिकायत करने पहुंची एक महिला द्वारा अपने ही परिवार के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। महिला का कहना है कि गत रोज उसके परिवार के कुछ लोगों ने न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उसके गुप्तांग सहित पूरे शरीर पर मिर्च पाउडर भी डाला। महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस द्वारा मामले को जांच में लिया गया है।
गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्राहा की रहने वाली फरियादी महिला के मुताबिक गत 21 अगस्त को उसके जेठ-जेठानी और जेठानी के भाई-बहन द्वारा पारिवारिक बुराई के चलते बुरी तरह से मारपीट की गई और उसके गुप्तांग सहित पूरे शरीर पर करीब 5 पैकेट मिर्च पाउडर डाला गया। महिला के मुताबिक उसकी जेठानी का एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चलता था, जिसके सबूत उसके पास थे। इसी बात से नाराज जेठानी ने अपने पति और भाई-बहन के साथ मिलकर उस पर जुल्म किया है। महिला ने बताया कि उसने गढ़ीमलहरा थाना में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने उसके बताए अनुसार रिपोर्ट नहीं लिखी, साथ ही आरोपी पक्ष की शिकायत पर उसके विरुद्ध भी मामला दर्ज किया है। महिला थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री का कहना है कि महिला द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर है, जिसकी जांच की जा रही है। गढ़ीमलहरा थाना में दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है, जांच के बाद प्रकरण में आवश्यक धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

