विनोद कुमार जैन, बक्स्वाहा / बकस्वाहा ब्लॉक के वार्ड 15 में 'संपूर्णता अभियान' के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य समुदाय में पोषण और स्वास्थ्य के महत्व को उजागर करना था। पिरामल फाउंडेशन के अरुण जय मेहता की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं, बच्चों और अन्य समुदायिक सदस्यों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन सफल रहा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण किशोरी बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक था, जिसमें संतुलित आहार और पोषण गोलियों के महत्व को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। नाटक के बाद एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सभी 15 आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता और सहायिकाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम की सफलता में शकुंन जैन, साहिन खान, सीमा विश्वकर्मा, रामवती नापित, राखी तमाकर, रेनू खरे, सुनीता जैन, बंदना नामदेव, लता पटेल, द्रोपती बिल्थरे, मनीषा जैन, शशिप्रभा जैन, राजकुमारी खटीक, काजेल बाल्मिक और मीथलेश अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अभियान ने बकस्वाहा ब्लॉक में पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में एक नई दिशा दी है और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को प्रेरित किया जा सकता है।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

