Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

भाभी के प्यार में अंधे देवर ने भाभी के साथ मिलकर कर दी भाई की हत्या.. देखें पूरी खबर..


छतरपुर, बमीठा/ भाभी के प्यार में अंधे देवर ने भाभी के  साथ मिलकर कर दी भाई की हत्या..पुलिस ने मृतक के भाई भगवान दास पटेल व मृतक की पत्नी सखी पटेल को किया गियाफ्तार


फ़रियादी………. ने सूचना दी कि उसके भाई ……..को किसीं  अज्ञात व्यक्ति ने उसके भाई की हत्या कर पड़ोसी के सूने मकान में फ़ेक दिया है ,जिस पर थाना बमीठापर मर्ग क्र67/24   का दर्ज कर जाँच में लिया गया और पुलिस मौके पर पहुंची जहां मृतक का शव उसके घर के पड़ोस में खुले कमरे में पड़ा हुआ था,शव को देख कर प्रथमदृष्टया प्रतीत हुआ की मृतक की गला घोट कर हत्या की गई है ,पूछताछ का दौरान संदेह हुआ कि मृतक की हत्या करने वाला कोई उसका नज़दीकी परिजन ही हो सकताहै,मृतक का पीएम करवा कर जाँच शुरू की गई , बाद पी रिपोर्ट आने के पश्चात ये स्पष्ट हुआकी मृतक की हत्या गला घोट कर की गई है ,जिसके बाद पुलिस पुरज़ोर तरीक़े से जाँच में जुटी और लगातार गाव के लोगो और मुखबिर से पूछताछ कर घटना मृतक के भाई भगवान दास पटेल व मृतक की पत्नी सखी पटेल द्वारा करना ज्ञात हुआ जिस पर दोनों से सख़्ती से पूछताछ करते उनके द्वारा जुर्म क़बूल केआर बताया कि मृतक हरी राम पटेल को उसकी पत्नी  सखी पटेल एवं मृतक का छोटा भाई भगवानदास पटेल ने योजना वनाकर रात 10.00 बजे करीबन पत्नी ने धात की दवाई मे नींद की अधिक गोलिया खिला देने व वेसुध होने के वाद गुथना की रस्सी से अपने पति का गला घोंटकर हत्या कर देना प्रेमी देवर भगवानदास पटेल दोनो ने अपराध करने से बचने से मृतक हरी राम पटेल के शव को घर के वाहर लटकी पटेल के खण्डहर मे फेक देना फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मे मर्ग क्रमांक 67/24 की जाँच उपरांत दिनांक 02.08.24 को मृतक की पत्नी सखी पटेल एवं भाई भगवानदास मे अवैध संवंधो के चलते अपने ही पति की हत्या करना पाये जाने से दिनांक 02.08.24 को अपराध क्रमांक 348/24 धारा 103,238,61(2) BNS  का कायम किया जाकर मडतक की पत्नी एवं मृतक के भाई को दिनांक 2.08.24 को गिरफ्तार किया गया जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ।

            उक्त की गिरफ्तारी मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अगम जैन, श्रीमान् अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह के दिशा निर्देशन मे श्रीमान एसडीओपी महोदय खजुराहो श्री डाँ. सलिल शर्मा के मार्गदर्शन मे निरीक्षक पुष्पक शर्मा थाना प्रभारी बमीठा द्वारा अपनी टीम के द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है उक्त कार्यवाही मे उपनिरी हरदेव सिंह , उप निरी एम एल मरावी, सउनि अशोक शर्मा सउनि राम स्वरूप पाठक सउनि कमलेश देवदी प्र आर 704 हरीराम वर्मा, प्र आर 142 रामकृपाल, प्र.आर. 729 राजेश पटेल, आर. 293 मुलायम सिंह,  आर. 01 नीकेश आर. 503 उदयवीर सिंह आर. 1187 राघवेन्द्र , आर. 108 भानू पटेल ,महिला आर 1305 सपना , म.आर. 1340 ज्योति सिंह चालक प्र.आर. नसीम खान की अहम भूमिका रही।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad