चरखारी/राजकीय हाईस्कूल शिवहार चंद्रावल बांध के तलहटी जंगली बीहड क्षेत्र में विद्यालय भवन स्थित है विद्यालय वर्ष 2014 से संचालित होने के बावजूद आज तक छात्राओं को आने-जाने हेतु रास्ता नहीं है छात्र छात्राएं अपने जूता चप्पल हाथ से ले जाने को है मजबूर।
छात्राओं को जंगल बीहड क्षेत्र अस्थाई रास्ते से प्रत्येक कार्य दिवस में आना जाना पड़ता है बरसात के समय अस्थाई जंगली रास्ता है जंगल के रास्ते में पानी भर जाने के कारण छात्राओं को एवं शिक्षकों को निकलने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है अस्थाई रास्ता से नहर व आसपास में पानी भरने के कारण बहुत ही जान जोखिम में डालकर आना जाना पड़ता है तथा किसी भी समय कोई भी अपनी घटना घट सकती है अत: जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा है कि उक्त समस्या हेतु छात्र छात्राओं को आने-जाने हेतु मैन रोड से विद्यालय तक पहुंचाने के लिए मात्र 400 मीटर की दूरी की पक्की स्थाई रास्ता बनाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने का कष्ट करें प्रत्येक वर्ष की जल भराव की समस्या है लेकिन जिला प्रशासन व शासन ने आज तक कोई ध्यान नही दिया गया। उक्त समस्या विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर दयाल अनुरागी ने बताया कि ग्राम प्रधान शिवहार को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी ग्राम प्रधान राजू रैकवार द्वारा आज तक कोई पहल नहीं की गई में शासन से मांग कि है विद्यालय जाने वाले मार्ग को जल्द से जल्द बनवाया जाये जिससे यहां पढऩे आने वाले छात्रों को बारिश के इस मौसम में परेशानी का सामना न करना पड़े।


