पीडि़तों ने एसपी से की शिकायत, निष्पक्ष जांच की मांगछतरपुर। गढ़ीमलहरा थाना अंतर्गत ग्राम श्यामारा निवासी कृपाल अहिरवार, किशोरी अहिरवार, परमलाल अहिरवार ने एसपी ऑफिस में शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि विगत दिनों एक मामले में गढ़ीमलहरा थाने में पदस्थ एएसआई के द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी शिकायत विभागीय अधिकारी से की थी जिसकी खुन्नस के चलते एएसआई ने अब मारपीट के मामले में झूठी एफआईआर दर्ज कर दी गई। पीडि़तों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। पीडि़तो ंने बताया कि 18 अगस्त 2024 को परमलाल अरिहवार और गबू अहिरवार की महिलाओं की आपस में कहा सुनी हो गई थी। पीडि़त ने बताया कि दो माह पहले थाना गढ़ीमलहरा में पदस्थ एएसआई किशनलाल अरिहवार की रिश्वत लेने की शिकायत एसपी से की थी जिसकी बुराई के चलते एएसआई के द्वारा हम लोगों को झूठे मुकदमे में फसा दिया। पीडि़त ने यह भी बताया कि थाने में पदस्थ आरक्षक शैलेंद्र तिवारी ने कल शाम गढ़ीमलहरा में मुझसे कहा कि 6 हजार रुपये, आधार कार्ड की फोटो कापी और फोटो लेकर तीनों लोग थाने में आ जाना। पीडि़तों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए एएसआई पर कार्यवाही की मांग करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।
रिश्वत मांगने की शिकायत की तो लगा दिया फर्जी केश
August 30, 2024
Tags

