विनोद कुमार जैन, शुभ न्यूज, बक्सवाहा। तहसील अंतर्गत गांव चाचई सेमरा और डुगंसरा (पंचायत - बीरमपुर) में गोचर भूमि पर लंबे समय से हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर तहसीलदार भरत पांडे के समक्ष ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने पंचनामा तैयार कर अतिक्रमणकारियों के नाम तहसीलदार को प्रस्तुत किए और अतिक्रमण हटाने की मांग की।ग्रामीणों का कहना है कि गोचर भूमि पर अतिक्रमण से गोवंश पालकों को भारी चिंता होने लगी है। अतिक्रमण के कारण गायों के चरने की भूमि हड़प ली गई है, जिससे जानवर भूखे-प्यासे सड़कों पर भटकने को मजबूर हैं। गौरतलब है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों हेक्टेयर गोचर भूमि पर अवैध कब्जा हो चुका है। ऐसे में गोवंश, जो इस भूमि का असली हकदार है, सड़कों पर भटकता और वाहनों की चपेट में आकर दम तोड़ता नजर आता है। जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर समस्या से आंखें मूंदे हुए हैं। बक्सवाहा मुख्यालय के चाचई सेमरा और डुगंसरा में सैकड़ों एकड़ भूमि पर बढ़ते अवैध कब्जे के कारण हालात और भी चिंताजनक हो गए हैं।ज्ञापन सौंपने वालों में देवी प्रसाद तिवारी, निरपट सिंह, भगत सिंह, दयाराम सिंह, पहाड़ सिंह, बलराम लोधी, गोपाल अथिया, देवेंद्र लोधी, फूल सिंह, मर्दन सिंह, बहादुर सिंह, सुरेंद्र लोधी, संजू तिवारी, सुखलाल, पप्पू सिंह, राजू सेन, रमेश सिंह, कैलाश, राम प्रसाद आठिया, वीर सिंह, जगत रजक, रहीम खान, राजाभाई लोधी, पुष्पेंद्र, सूरज, और रतन सिंह सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे। तहसीलदार भरत पांडे ने कहा कि चाचई सेमरा और डुगंसरा के ग्रामीणों द्वारा गोचर भूमि पर अतिक्रमणकारियों की लिखित और नामदर्ज शिकायत प्राप्त हुई है। इस पर जल्द ही जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

