डा अरुणेंद्र शुक्ला ने रक्तदान कर बचाई मासूम बच्ची की जान
शुभ न्यूज़August 12, 2024
chhatarpur / रक्तदान महादान को एक डॉक्टर द्वारा पुनः परिभाषित किया गया पूर्वी यादव उम्र दो साल नोगाव निवासी को ब्लड की कमी हो गई थी परिजनों ने काफी प्रयास किया लेकिन उक्त समूह का ब्लड ग्रुप ब्लड बैंक में ना होने के कारण रक्त मिल नही रहा था यह जानकारी डा अरुणेंद्र शुक्ला के संज्ञान में आते ही तुरंत बच्ची के लिए रक्तदान करने आ पहुंचे ये उनका 25वा रक्तदान था रक्तदान पश्चात उन्होंने अपने संदेश में कहा ब्लड देने से कोई नुकसान नहीं होता यदि आप ब्लड देने योग्य है तो दूसरो की मदद करना चाहिए जिससे किसी का जीवन सुरक्षित हो साथ ही वर्तमान में ब्लड बैंक में कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का निर्माण हो गया जिससे एक यूनिट ब्लड तीन चार लोगो के काम आ सकता है अतः मेरा डॉक्टर होने के नाते सभी से आग्रह है जो व्यक्ति जागरूक है उन्हे आगे आकर रक्तदान अवश्य करना चाहिए मासूम बच्ची के परिजनों ने डा शुक्ला का आभार व्यक्त किया