छतरपुर की इस सडक पर चलना तो दूर देखकर ही हो जायेंगे हैरान...
शुभ न्यूज़August 11, 2024
छतरपुर। शहर का सटई रोड गड्ढों में तब्दील हो गया है। यहां से गुजरने वाले लोग न केवल कीचड़ में लिपट रहे हैं बल्कि हादसों का शिकार भी हो रहे हैं। सड़क खराब होने से यहां के रहवासी परेशान हैं। लोगों ने तुरंत सड़क के सुधार की मांग की है।पुराने पन्ना नाके से सटई के लिए जाने वाले मार्ग में पावर हाउस के पास से लेकर गल्लामण्डी और गौरैया तिराहे तक की सड़क गड्ढों में बदल गई है। बरसात का मौसम होने की वजह से इन गड्ढों में पानी भर रहा है जिससे लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। गड्ढों में पानी भरने से यह अंदाजा नहीं पाता कि गड्ढे कितने गहरे हैं। हर रोज कई ई-रिक्शा यात्रियों को कीचड़ स्नान कराने में लगे हैं। यहीं के रहने वाले राजेश कुमार अनुरागी ने बताया कि गड्ढों के कारण लोग आए दिन घायल हो रहे हैं। उनका कहना है कि सड़क की इस दुर्दशा सुधारने में किसी का ध्यान नहीं है। पिछले काफी समय से यह सड़क खराब है लेकिन स्थानीय प्रशासन ने लेकर लोक निर्माण विभाग भी मुंह फेरे बैठा है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द गड्ढों को नहीं भरा गया तो मजबूरन व्यवस्था सुधारने के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा।