विनोद कुमार जैन, बकस्वाहा : भुजपुरा ग्राम पंचायत, चाचाई सेमरा तहसील के अंतर्गत स्थित गांव में वर्षों पहले सीसी रोड का निर्माण किया गया था। लेकिन, नाली की कमी के कारण गांववासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गांव के हरिजन मोहल्ले और छोटे मोहल्ले के बीच सीसी रोड पर पानी भरने और कीचड़ जमने की समस्या गंभीर हो गई है। संतोष अहिरवार, स्थानीय निवासी, ने बताया कि रोड के किनारे नाली की व्यवस्था न होने से बारिश के पानी का निकास नहीं हो पाता, जिससे सड़क पर पानी और कीचड़ भर जाता है। इस स्थिति से नल का पानी भी दूषित हो गया है, जिससे विभिन्न बीमारियां फैल रही हैं।संतोष अहिरवार ने कहा, "सीसी रोड की खराब स्थिति और नाली की कमी से लोगों को चलने-फिरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। महेश लोधी, मुलायम लोधी, देशराज विश्वकर्मा, बबलू अहिरवार, राकेश अहिरवार, और बिहारी अहिरवार जैसे लोग इस समस्या से बेहद परेशान हैं। गांववासियों का आरोप है कि ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत ने इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि संबंधित पंचायतों ने नाली निर्माण और सीसी रोड की मरम्मत के मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। नतीजतन, सड़क की गुणवत्ता बिगड़ गई है और दूषित पानी से स्वास्थ्य समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी भगीरथ तिवारी ने कहा, "हमने इस समस्या की जानकारी प्राप्त की है। मामले की जांच की जाएगी और शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। भुजपुरा में नाली निर्माण के लिए प्रयास किए जाएंगे।"
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now


