सेफ खान, लवकुशनगर/ संदिग्ध अवस्था में युवक युवती की जंजीर से पेड से बंधी अधजली लाश मिलने से फैली शनशनी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे लवकुशनगर एसडीओपी नीवीन दुबे थाना पुलिस , पुलिस जांच में जुटी
जानकारी के अनुसार महोबा रोड पर स्थित प्रेम सागर तालाब के पास एक बाबुल के पेड से युवक व युवती जंजीरों से बधी हुई अधजली अवस्था में मिली जिसे देखकर मौजूद लोग सहम गए इसकी सूचना लवकुशनगर पुलिस को दी गई सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर युवक और युवती की अधजली लाश जंजीरों से बंधी पडी थी कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस ने दोनों युवक युवती के शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भेज दिया है पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पडताल कर रही है इस घटना की सूचना पाकर लोगों में शनशनी फैल गई आखिर और है यह युवक युवती, यहां के निवासी है, और इस जगह पर इनकी हत्या हुई है या फिर आत्महत्या, यह सब सबाल लोगों के बीच चल रहे है
जानकारी के अनुसार महोबा रोड पर स्थित प्रेम सागर तालाब के पास एक बाबुल के पेड से युवक व युवती जंजीरों से बधी हुई अधजली अवस्था में मिली जिसे देखकर मौजूद लोग सहम गए इसकी सूचना लवकुशनगर पुलिस को दी गई सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर युवक और युवती की अधजली लाश जंजीरों से बंधी पडी थी कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस ने दोनों युवक युवती के शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भेज दिया है पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पडताल कर रही है इस घटना की सूचना पाकर लोगों में शनशनी फैल गई आखिर और है यह युवक युवती, यहां के निवासी है, और इस जगह पर इनकी हत्या हुई है या फिर आत्महत्या, यह सब सबाल लोगों के बीच चल रहे है

