टीकमगढ। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी द्वारा संम्पत्ति संबंधी अपराधो बरामदगी एवं आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एस डी ओ पी राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना खरगापुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी मुलायम लोधी निवासी इटायल थाना लहचुरा जिला झांसी उ प्र के कब्जे से थाना खरगापुर धारा 379 ताहि में चोरी गयी मो साइ एवं अन्य जगह से चुराई गयी तीन और मोटर साइकिले कुल कीमती 02 लाख 50 हजार रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जे आर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

