टीकमगढ़। बुंदेलखंड के छोटे से शहर टीकमगढ़ में 26 27 28 29 सितम्बर 2024 में एक ओशो ध्यान संगीत शिविर का शानदार आयोजन हुआ। 26 सितम्बर की शाम से प्रारम्भ होकर यह शिविर 29 सितम्बर को दोपहर के भोजन के साथ समाप्त हुआ। इस शिविर के संचालन हेतु मुम्बई से स्वामी श्री ज्ञान अविनाश जी का आगमन हुआ था। भारत के विभिन्न राज्यों से आये लगभग 80 मित्रों ने इस ध्यान शिविर में अपनी उपस्थिति दे कर और ध्यान के अदभुत प्रयोगों से गुजरकर अपनी चेतना को आनन्द और शांति के कुछ पल प्रदान किये। टीकमगढ़ शहर इन तीन दिनों में ओशो के रंग में रंग गया था। संचालक स्वामी अविनाश जी एक प्रबुद्ध पुरुष हैं। ओशो द्वारा अविष्कृत ध्यान विधियों को उन्होंने बहुत ही सरल एवं सुगम ढंग से साधक मित्रों को बोधगम्य कराया।
लगभग 21 मित्रों ने ओशो के नव सन्यास में अपने समर्पण को एक नई ऊंचाई दी। ध्यान की गरिमा और ध्यान की गहराई में जीने का एक हार्दिक निर्णय लिया। इस शिविर के आयोजन में सत्येंद्र जैन अयूब खान डॉ एस के जैन डॉ आर के प्रजापति सुधीर जैन वीरेंद्र वैद्य एवं ओमप्रकाश प्रजापति का विशेष सहयोग रहा।

