सारंगपुर। नगर के सलमान यूट्यूबर पत्रकार था या ब्लेकमेलर, पुलिस अब उसके मरने के बाद इस कहानी पर नहीं जाना चाहती लेकिन वास्तविकता यही है। 17 सितंबर की रात को सलमान की गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस पड़ताल में कई चोकाने वाले राज सामने आए है। एसडीओपी अरविंद सिंह ने सारंगपुर थाने में मामले का खुलासा करते हुए बताया की हत्या के तीन आरोपी पकड़े गए है पकड़े गए आरोपियों के चेहरे पर हत्या का कोई मलाल नहीं है। शनिवार को एसडीओपी अरविंद सिंह ने सारंगपुर में 17 सितंबर को हुई हत्या के मामले का खुलासा किया। एसडीओपी अरविंद सिंह ने खुलासा करते हुए बताया की फरियादी अजीम पिता अजीज खां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करने के बाद लगभग 60 स्थानों के सीसीटीवी फूटेज जुटाए। पुलिस टीमों ने 200 घंटे के फूटेज देखे और मामले की तह तक पहुंचे।
यह रही हत्या की वजह
बीते साल शाहरुख़ नामक युवक ने सलमान के भाई अजीम से मारपीट की थी, जिसके बाद सलमान ने शाहरुख के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी मामले को लेकर शाहरुख ने 9 फरवरी 2023 को भोपाल से बदमाशों को बुलाकर उस पर हमला करवाया था। इस मामले दो आरोपी डेढ़ साल से जेल में बंद है। जमानत अर्जी लगाने पर सलमान आपत्ति लगा देता था। बीते दिनों जेल से न्यायालय में पेश होने आए आरोपियों की जमानत ख़ारिज हुई तो हथकड़ी में वापस जेल जाते समय गोली मारने की धमकी दी थी। एसडीओपी अरविंद सिंह ने बताया की जेल में निरुद्ध आरोपी सलामत ने योजना बनाकर पेशी पर मिलने आए उसके भोपाल निवासी साले नासीर से रिवाल्वर की व्यवस्था करने को कहा सरफराज पिता सलामत शाह 20 ने अपने मामू नासीर शाह से पिस्टल लाकर परिवार के ही शाहनवाज पिता मौहम्मद रफीक खां 22 एवं शफीक शाह पिता मजीद शाह 22 सभी निवासी बजीर हुसैन मोहल्ला के साथ मिलकर मृतक सलमान अली का पीछा कर घटना को अंजाम दिया।
बात अंदर की ऑफ़ द रिकार्ड
मिली जानकारी अनुसार आरोपी सरफराज ने पुलिस को बयान दिया की वो सलमान की ब्लेकमेलिंग से परेशान थेए सरफराज के पिता सलामत जेल में बंद है जिनकी जमानत अर्जी सलमान बार बार ख़ारिज करवा रहा थाण् आपत्ति हटाने की एवज में 27 लाख रुपए की डिमांड की थीण् वो लोग 20 लाख रुपए देने के लिए भी तैयार थेण् लेकिन सलमान लाख मिन्नते करने के बाद भी 27 लाख से नीचे नहीं उतरा तब मामू से कट्टा लाकर ठोक दिया।
इनकी भूमिका रही महत्वपूर्ण
संपूर्ण कार्रवाई में एसडीओपी अरविन्दसिंह थाना प्रभारी आकांक्षा हाडा व टीम में उनि आरपी मिश्रा उनि गुंजा जमादार सउनि आनंदीलाल सउनि धर्मेन्द्र वर्मा प्रआर सतीश परमार प्रआर नवीन कमल गुर्जर श्याम शर्मा चालक गजेन्द्र राठौर आर अतुल सतेन्द्र रघुवंशी एसएएफ आर अमित रघुवंशी थाना प्रभारी पचोर अखिलेश वर्मा व टीम सउनि रामदास आर अक्षय थाना प्रभारी नरसिहगढ शिवराज सिंह चौहान व टीम उनि अभयसिंह उनि जगदीश गोयल प्रआर दीपक यादव प्रआर केशव सिंह सायबर सेल प्रभारी उनि जितेन्द्र अजनारे व टीम प्रआर शशांक यादव प्रआर कुलदीप कुम्भकार थाना प्रभारी मलावर राहुल रघुवंशी थाना प्रभारी लीमाचौहान अनिल राहोरिया व टीम सउनि अनिल सिसौदियाए आर राधारमण आर अमित रघुवंशी का विशेष योगदान रहा।

