छतरपुर तहसील के ग्राम भगवंतपुरा निवासी मत्थी उर्फ मथुरिया अहिरवार ने कलेक्टर को एक शिकायती आवेदन देते हुए छतरपुर तहसील में पदस्थ रहे पटवारी आरके पटेल पर सीमांकन करने के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगने और 6 हजार रूपये खा जाने के बाद भी सीमांकन न करने के आरोप लगाये है पीडित महिला ने बताया कि ग्राम भगवंतपुरा में उसे पति मोहन अहिरवार के नाम जमीन है जिसका सीमांकन कराने के लिए अपने लडके घनश्याम अहिरवार के साथ हल्का पटवारी आरके पटेल के यहां तीन माह पहले गई थी हल्का पटवारी पठापुर रोड पर किराये के कमरे में ऑफिस बनाये हुए थे पटवारी द्वारा सीमांकन करने के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई महिला के द्वारा 6 हजार रुपये पटवारी आके पटेल को दे दिए गये और 4 हजार रुपये सीमांकन के दिन देने की बात तय हुई लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी पटवारी के द्वारा सीमांकन नहीं किया पीडित महिला ने बताया कि विगत 15 दिन पहले पटवारी को पठापुर कर दिया गया 25 सितम्बर 24 को जब वह अपने पैसे मांगे तो पटवारी आरके पटेल के पास गई तो पटवारी ने अभद्रता करते हुए ऑफिस से भगा दिया पीडित महिला ने कलेक्टर को शिकायती आवेदन देते हुए हल्का पटवारी पठापुर आरके पटेल के विरुद्व कार्यवाही की मांग की है पीडित महिला ने कहा कि अगर पटवारी पर कार्यवाही नही होती तो वह अपने पूरे परिवार के साथ कलेक्टर कार्याालय के सामने भूख हडताल पर बैठेंगी
सीमांकन के नाम पर पटवारी आरके पटेल खा गया 6 हजार रुपये, महिला ने कहा कार्यवाही नहीं हुई तो परिवार के साथ बैठूंगी भूख हडताल पर...
September 27, 2024
Tags


