![]() |
पलेरा । राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत महिला वाल विकास विभाग पलेरा द्वारा शासकीय महाविद्यालय पलेरा मे आज पोषण क्विज़ का आयोजन किया गया गया। जिसमे छात्राओ से पोषण से सम्बंधित प्रश्न के उत्तर पूछे गये इस क्विज़ कार्यक्रम क़े माध्यम से कालेज़ की छात्राओ को पोषण एवं स्वास्थ्य क़े संबंध में जागरूक किया गया विभाग क़े परियोजना अधिकारी पलेरा प्रदीप मिश्रा क़े द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम क़े वारे में विस्तार से बताया गया है। कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर चयनित छात्रा विनीता अहिरवार द्वितीय स्थान पर कल्पना सेन तृतीय स्थान पर आने वाली राखी चढ़ार को पुरुस्कृत किया गया इस कार्यक्रम के दौरान शासकीय महाविद्यालय पलेरा से डॉ ममता चनना डॉ बलराम अग्निहोत्री सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं महिला वाल विभाग विभाग से परियोजना अधिकारी प्रदीप मिश्रा ब्लॉक समन्वयक ओम प्रकाश शुक्ला पर्यावेक्षक उमा खरे स्वप्निल सैनी महेन्द्र अहिरवार डीईओ कफील खान उपस्थित रहें।

