छतरपुर। आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि एक महिला कई लोगों से शादी करती है और उनके पैसे लेकर फरार हो जाती है। ऐसा ही एक मामला छतरपुर में 2 महीने पहले सामने आया था। जब फूलचंद कुशवाहा नाम के व्यक्ति ने एसपी ऑफिस में आवेदन दिया कि उसकी पत्नी के कई पति है, और उसने सब पर केस कर रखे है। साहब अब वो मुझे ब्लैकमेल कर रही है और झूठी एफआईआर में फसाने की धमकी दे रही है, पति ने एसपी ऑफिस में आवेदन देकर कहा साहब मुझे मेरी पत्नी से बचा लीजिय, पति ने बताया कि उसकी पत्नी अब तक करीब पांच शादियां कर चुकी है और सभी को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठ चुकी है
महिला के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में महिला थाने में जांच हुई और फूल चंद की पत्नी विनीता उर्फ ब्रजेश उर्फ सलमा पर महिला थाने में धारा 419 व 420 में मामला दर्ज हो गया है। अब इस मामले ने फिर करवट बदली और महिला ने कोतवाली थाने में फूल चंद के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 351, 308(2) के तहत एफआईआर कराई है। जिसे लेकर आज फूल चंद फिर एसपी ऑफिस गुहार लगाने पहुंचा।
पति बोला आत्महत्या कर लूंगा
हालांकि फूलचंद कुशवाहा का कहना है कि छतरपुर एसपी अगम जैन ने आश्वासन दिया है कि निश्चित तौर पर इस मामले में सही जांच कराई जाएगी। जो भी गलत होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। लेकिन फूलचंद का कहना है कि अगर ऐसे ही मेरी पत्नी मुझे प्रताड़ित करती रही तो वो आत्महत्या कर लेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इनका कहना
पति-पत्नी के द्वारा सिटी कोतवाली में शिकायती आवेदन दिए गए हैं जांच के उपरांत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी,
अगम जैन, एसपी छतरपुर

