टीकमगढ़ । शहर के राजशाही शहनाई गार्डन में चल रहे ओशो ध्यान साधना शिविर के दूसरे दिन का प्रारम्भ सागर से पधारे कुलदीपक शर्मा टीकमगढ़ दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर के संचालक ज्ञान अविनाश जी ने सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर सक्रिय ध्यान 10 बजकर 30 मिनट से 1 बजे तक विपश्यसना और सत्संग ध्यान शाम को 4 से 5 कुंडलिनी ध्यान और रात्रि में संध्या सत्संग के साथ सारे दिन के ध्यान शानदार तरीके से सम्पन कराए।
स्वामी अविनाश जी ने ओशो के सन्यास के बारे में भी विशद चर्चा की। इस सम्बंध में उन्होंने बताया कि ओशो का सन्यास सबसे सरल सन्यास है। इसकी केवल एक ही शर्त है कि आपको केवल प्रतिदिन 1 घंटे ध्यान करना है। ध्यान की अनिवार्यता बताते हुए उन्होंने कहा ध्यान हमें स्वयम से जोड़ता है। हमारे जीवन से सारी नकारात्मक परिस्थितियों को दूर करता है। इस शिविर का कल 29 सितम्बर को दोपहर के भोजन के बाद समापन होगा। ओशो ध्यान शिविर का आयोजन टीकमगढ़ ओशो प्रेमीयो द्रारा किया जा रहा है ।
स्वामी अविनाश ने बताया कि शिविर का शुभारंभ शुक्रवार की सुबह की किया गया था शनिवार की दोपहर मीडिया से बात करते है उन्होंने बताया कि यह शिविर रविवार तक चलेगा और रविवार को दोपहर में भोजन के बाद इसका समापन होगा शिविर में जहां अन्य राज्यों के ओशो भक्त पहुंचे तो वहीं स्थानीय भक्तों ने भी इस शिविर में भाग लिया उन्होंने बताया कि शिविर में 12 राज्यों से 70 ओशो भक्त पहुंचे हैं जो ओशो ध्यान में भाग ले रहे हैं उन्होंने कहा कि ओशो भक्तों का मूल उद्देश्य ओशो के ज्ञान को आगे बढ़ाना है जिससे कि लोगों में नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो और उनका जीवन उमंग उत्साह से भरा रहे इसलिए संस्थान द्वारा जगह-जगह शिविरों का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में टीकमगढ़ शहर में भी तीन दिवसीय ओशो शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

