समीर खान, टीकमगढ
टीकमगढ़। दोपहर में अचानक बारिश शुरू हो जाने से कृषि उपज मंडी में किसानों की उड़द की फसल भीग गई। किसान सोबरन यादव ने बताया कि मंडी में किसानों की सुविधा के लिए बनाए गए टीन शेड में व्यापारियों का कब्जा है। किसानों की फसल खुले में पड़ी रहती है। बारिश से काफी नुकसान हो गया है। मंडी की बहुत ही दुर्दशा है जहां अचानक बारिश आने से आज किसानों का माल भीग गया वैसे ही किसान अधिक बारिश होने के कारण जैसी तैसी फसल उगा पाई आज किसान मंडी में माल लेकर बेचने आया यहां कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों का सारा माल भीग गया किसानों के चेहरे पर आंसू आ गए टीकमगढ़ मंडी में आखिर व्यवस्था व्यवस्था कैसे सुधरेगी।

