समीर खान, टीकमगढ
टीकमगढ़। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा टीकमगढ़ कलेक्टर को आज एक पत्र लिखा गया गया। जिस पत्र में कहा गया कि नगर में अम्बेडकर तिराहा से न्यू बस स्टेण्ड होते हुये बैकुण्डी तक की रोड मुख्य सड़क पूर्णतः जर्जर हालत में हैं जो कि प्रमुख सड़क हैं, जिसकी आम नागरिको के द्वारा बार बार शिकायत की जा रही हैं एवं आये दिन दुर्घटनाओ की शिकायते भी लग रही हैं। जिसमे नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उर्फ पप्पू मालिक ने लिखा कि केन्द्रीय विशेष निधि योजनांतर्गत अम्बेडकर तिराहा से न्यू बस स्टेण्ड होते हुये बैकुण्डी तक सी सी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का निकाय द्वारा डीपीआर तैयार किया गया है।

