विनोद कुमार जैन, शुभ न्यूूज
बकस्वाहा/ स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बकस्वाहा में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में नगर परिषद द्वारा आयोजित की गई, जिसमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ की गईं। एम राईज स्कूल में छात्रों ने स्वच्छता संवाद का आयोजन किया और स्वच्छता की शपथ ली। इसके अलावा, छात्रों ने साइकिल रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के संचालक शिक्षक देवी सिंह राजपूत ने छात्रों को अपने नगर और परिसर को साफ रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर परिषद के मुख्य नगर पलिका अधिकारी जितेन्द्र नायक, उपयंत्री शोभित कुमार मिश्रा, और सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकस्वाहा में कराया गया। कार्यक्रम में झुन्नीलाल दुबे, बाला प्रसाद अग्रिहोत्री, मुहम्मद खुदा वक्श, अरविंद माली, दिनेश तिवारी, कमलेश पटेल, संगीत बाल्मीक, संतोष रैकवार, और गोविंद्र बंजारा सहित अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया।इस अभियान ने स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य किया।

