शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। झांसी मानिकपुर रेल लाइन में सोमवार को बेलाताल रेलवे स्टेशन के समीप एक बकरियां चरा रही महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई साथ ही उसकी आठ बकरियों भी रेल की चपेट में आ जाने से काल के गाल में समा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकडों को एकत्र करते हुए पंचनामा भरते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं मौत के बाद मृतक के परिवार का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते की ग्रामीणों की रेल पटरी के पास भारी भीड़ जमा हो गई।
बेलाताल के मोहल्ला घुसियाना निवासी रामरती पत्नी बालमकुंद पाल बकरियां चराने का काम किया करती थी और पति खेती और मजदूरी किया करता है। महिला प्रतिदिन की तरह सोमवार को बेलाताल रेलवे स्टेशन के समीप रेल पटरी के आसपास बकरियों को चरा थी तथी कुछ बकरियां रेल की पटरी पर पहुंच गई और उसे भगाने के चक्कर में रामकुंवर भी पटरी पर पहुंच गई तभी पीछे से सुबह साढ़े नौ बजे बांदा से झांसी जा रही शटल मेमो ट्रेन आ गई और महिला बकरियों को भगाने में लगी तभी ट्रेन का हार्न दिया तो उसने पीछे मुड़कर देखा लेकिन तब तक वह रेलगाड़ी की चपेट में आ गई और ट्रेन की टक्कर से उसका शरीर कई हिस्सों में कट गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रेन की टक्कर से महिला के साथ साथ उसकी आठ बकरियां भी ट्रेन की चपेट में आने से मर गई। ट्रेन जाने के बाद आसपास बकरी चरा रहे चरवाहो और खेत पर काम कर रहे किसानों ने पटरी के पास पहुंचकर महिला व जानवरों के क्षत विक्षत शवों को देखा और बेलाताल चौकी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव के टुकड़ों को एकत्र करते हुए पंचनामा भरने के बाद शव की शिनाख्त करते हुए मृतका के परिजनों को सूचना दी। मृतका के पति सहित अन्य परिजनों को रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

