अनिल सोनी
सारंगपुर। नगर में बिती मंगलवार रात समय 8:55 पर अस्पताल रोड़ पर नेहरू पार्क के सामने बाइक से आए तीन अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी पर अपने 9 साल के बेटे के साथ बैठे पत्रकार सलमान खान पिता अजीज अली को गोली मार दी। घटना के 22 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगे है। घटना की रात एसपी आदित्य मिश्रा सारंगपुर में पड़ताल करते रहे। वहीं एडिशनल एसपी लगातार थाने में बैठकर एक-एक जांच की विस्तार से पड़ताल कर रहे हैं। एसडीओपी के वाहन से महज 50 कदम दूरी पर पत्रकार को गोली मारी गई थी।
बुधवार दोपहर तीन बजे कीड़ी मोहल्ला स्थित निवास से सलमान का जनाजा कब्रिस्तान ले जाया गया। सुरक्षा की दृष्टी से एसपी आदित्य मिश्रा ने नरसिंहगढ़, पचोर, तलेन, लीमाचौहान और सारंगपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस लाइन से दो बसें भरकर सिविल ड्रेस में जवान तैनात किए।
पुलिस अब तक नहीं खोज पाई कोई सुराग
एसपी आदित्य मिश्रा और थाना प्रभारी आकांशा हाड़ा ने टीम के साथ रात में सुबह 5 बजे तक अलग-अलग जगह के CCTV का निरीक्षण किया। वहीं एसपी ने घटना के प्रत्यक्षदर्शी पत्रकार सलमान के बेटे सुफियान से चर्चा की और मौके पर लाकर घटना को बारीकी से जाना। रात में ही फॉरेंसिक टीम ने मौके से ब्लड के सैंपल लिए।
प्रत्यक्षदर्शी एक मेडिकल संचालक के अनुसार अचानक तेज फटाखे की आवाज से वो चौंक उठे। जैसे ही गर्दन ऊपर करके देखा तो सलमान स्कूटी से नीचे पड़ा था और उसकी नाक से खून बह रहा था।
शहर भर में यह चर्चा फैली
सारंगपुर में जहां बुधवार को गमगीन माहौल रहा। वहीं शहर भर में चर्चा है कि बीते दिनों नरसिंहगढ़ पुलिस ने गोवंश तस्करी के मामले में सारंगपुर के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। जबकि कुछ लोग फरार थे। शहर में खबर है कि सलमान ने गो तस्करो पर प्रतिबंध लगाने के लिए मंत्री गौतम टेटवाल से मिलकर एसपी आदित्य मिश्रा से सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित करवाया था।
नरसिंहगढ़ में गोवंश से भरा ट्रक सारंगपुर का निकलने के बाद से सलमान पर आरोपियों की नजर थी। वहीं पुलिस ने अब तक जितने भी CCTV फुटेज की जांच की उनमें ज्यादातर दुकानदारों के कैमरे सिर्फ उनकी शटर ही कवर करते दिखे।
मामले में अतिरिक्त एसपी आलोककुमार शर्मा ने बुधवार को बताया कि पुलिस अभी पड़तालकर रही है। हम जल्दी ही आरोपियों को हिरासत में लेकर आपको जानकारी देंगे।

