छतरपुर। बुधवार को बमनौरा थाना अंतर्गत एक मामला सामने आया है अज्ञात व्यक्ति द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा में अरबी भाषा में कलमा लिखकर राष्ट्रीय ध्वज का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद थाना पुलिस ने विश्व हिन्दू परिषद की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार अमन तनय मोहन साहू 24 वर्ष निवासी ग्राम बीरा थाना बमनोरा प्रखण्ड विश्व हिन्दू परिषद के मंत्री पद पर पदस्थ है। अमन द्वारा 17 सितम्बर की शाम थाने में लिखित शिकायत की गई थी जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 1971 की धारा 2 के तहत मामला दर्ज किया है। अमन ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा राष्ट्रीय ध्वज में अरबी भाषा में लिखकर ध्वज का अपमान किया गया है। उक्त घटना 13 सितम्बर की रात 1 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है।
इनका कहना-
बमनौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मामला सामने आया है तिरंगे झण्डे का गलत रूप से इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किए जाने की शिकायत आयी है जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है, शीघ्र ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
अगम जैन, एसपी, छतरपुर
- - इसे भी पढ़ें - -