आशिफ अली
शुभ न्यूज महोबा। मंगलवार की रात थाना श्रीनगर के टपरियन के समीप एक तेज रफ्तार स्कापियो वाहन ने सड़क किनारे सवारी लिए खड़े आटो में टक्कर मार दी जिससे तीन लोग घायल हो गया। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो चालक वाहन लेकर भागने लगा तभी कुछ दूरी पर एक बाइक पर जा रहे तीन लोगों को निशाना बनाते हुए टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी जैतपुर और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से दो की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर किया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने स्कार्पियों सहित चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी है।
जिले में दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित दो की मौत की चर्चा खत्म नहीं हुई थी कि श्रीनगर थाना क्षेत्र में एक दुर्घटना और हो गई। बताया जाता है कि श्रीनगर की ओर से एक स्कार्पियों तेज गति से जैतपुर की तरफ जा रही थी तभी टपयिन इलाके के समीप चालक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे सवारी लिए खड़े आटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे आटो पलट कर गया और उसमें सवार पंचम (45) उसकी पत्नी केशकली (38) व बेटा रवींद्र (14) निवासीगण ग्राम रगौलिया बुर्जुग घायल हो गए। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो चालक घबरा गया और भागने के प्रयास में कुछ दूरी पर ही बाइक पर जा रहे कैलाश (25) दिलीप (24) व नरेंद्र (25) निवासीगण ग्राम ननवारा को टक्कर मार दी, जिससे बाइक स्कार्पियो में फंस गई और तीन किमी0 तक घसीटती चली गई बावजूद इसके चालक ने वाहन नहीं रोका।स्कार्पियों में बाइक को फंसा देख ग्रामीणों ने पुलिस ने सूचना दी और वाहन को कड़ी मशक्कत के रूकवाया गया और बाइक सवार तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों ने कैलाश को मृत घोषित कर दिया और दो की हालत गम्भीर होने पर मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। वहीं आटो सवार घायलों को भी अन्य ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियों सहित चालक को हिरासत में ले लिया और शव का पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कार्पियों चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था और चालक के साथ वाहन में बैठे अन्य लोग मौके का फायदा उठाते हुए भाग गए।

