Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

लेको पायलट की जूझबूझ के चलते टल गया रेलवे हादसा, ट्रैक पर पत्थर रखने वाले किशोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

शुभ न्यूज महोबा। थाना कबरई के सुकौरा गांव से निकली रेल लाइन पर अराजकतत्व द्वारा एक बड़ा पत्थर रख दिया गया तभी झांसी प्रयागराज पैसेंजर गाड़ी का रेल लाइन से निलने का समय हुआ और जैसे ही रेल ट्रैक के पास पहुंची तो लोको पायलट की नजर ट्रैक पर रखे बड़ा पत्थर पर पड़ी और उसने सतर्कता बरतते हुए आपतकालीन ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय और आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची आसपास के लोगों से पूछतांछ करते हुए एक किशोर को हिरासत में लिया गया। किशोर द्वारा पत्थर रखने की बात कुबूल की गई। पुलिस ने किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद रेलवे पुलिस द्वारा ट्रैक की सुरक्षा को देखते हुए और अधिक पैट्रोलिंग बढ़ा दी है। 

कबरई थाना क्षेत्र के ग्राम सुकौरा में झांसी मानिकपुर रेलवे ट्रैक के पोल नम्बर 1292/2 और 1293/3 के मध्य एक बड़ा से पत्थर रखा था, तभी ट्रेन नंबर 11801 झांसी प्रयागराज पैसेंजर का आना हुआ, लेकिन लोको पायलट ने पत्थर को देखते हुए अचानक इमजेंसी ब्रेक लगाते हुए गाड़ी रोक ली और एक बड़ा हादसे को टाल दिया। अचानक ब्रेक लगने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई जानकारी करने पर ट्रैक पर पत्थर रखा देख सभी के होश उड़ गए। लोको पायलट द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल आरपीएफ और संबन्धित थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और सबसे पहले पत्थर को ट्रैक से हटाकर ट्रेन को गन्तव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। 

पुलिस ने घटना की जानकारी करते हुए आसपास के ग्रामीणों और चरवाहो से पूछताछ की। छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि एक किशोर संदिग्ध अवस्था में ट्रैक के पास खड़ा हुआ था, जिस पर पुलिस टीम ने किशोर को पड़क कर हिरासत में लिया और पूछताछ दौरान उसने ट्रैक पर पत्थर रखने की बात बताई। सीओ सीटी दीपक दुबे ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखने वाले किशोर शरारती तत्व का है और वह कबरई क्षेत्र का रहने वाला है और वह आएदिन रेलवे ट्रैक के आसपास मवेसी चराता है जिसे पकड़ लिया गया है और उसके खिलाफ धारा 327 बीएनएस और 150 रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर इस घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने रेलवे ट्रैक की पैट्रोलिंग को बढ़ा दी है।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad