सैय़यद आसिफ अली, शुभ न्यूज
महोबा। जिले में डग्गामार वाहनों द्वारा ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सवारियों की जान जोखिम में डालकर खूब कमाई की जा रही है। सरकार द्वारा सख्त निर्देश के बावजूद पुलिस द्वारा इन डग्गामार वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कुछ यही हाल कस्बा पनवाड़ी का है जहां पर वाहनों पर भूसे की तरह सवारियों को भरकर सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है साथ ही सड़कों पर वाहन खड़े किए जाने से लोगों को भी जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है और पुलिस प्रशासन खामोशी अख्तियार किए हुए है।
गौरतलब है कि जिले में डग्गामार वाहनों पर प्रतिदिन लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं। डाग्गामार वाहनों की हालत यह है कि गाडी की सीटों में निधारित संख्या से अधिक सवारियों को बैठाया जाता है, इसके बाद पीछे व दोनो तरफ साइड के पायदानों पर भी सवारियों को लटका दिया जाता है, इतना ही नहीं कभी कभी वाहनों की छतों पर भी सवारियों को बैठकर यात्रा करते देखा जा सकता है बावजूद इसके क्षेत्रीय पुलिस इन डग्गामार वाहनों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है और क्रूजर, आपे व अन्य वाहन चालक बेखौफ होकर पैसा कमाने में जुटे हुए हैं। इसी तरह थाना पनवाड़ी क्षेत्र में तीन पहिया या फिर चार पहिया डग्गामार वाहन ही क्यो न हो कोई भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करते नहीं दे रहा है। थाना पनवाड़ी क्षेत्र में डग्गामार वाहन थाने के सामने से भूसे के तरह सवारियां भरकर निकल जाते हैं और पुलिस द्वारा उन पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। कस्बे के स्टैंड का तो और भी बुरा हाल है, यहां पर सड़कों किनारे डग्गामार वाहनों की लाइन लगी रहती है जिससे दो पहिया चालक और राहगीरों को जाम के झाम से गुजरकर अपने गन्तव्य स्थान तक पहुंचना पड़ता है। स्टैंड के दुकानदारों के अलावा कस्बे के तमाम समाजसेवियों ने अधिकारियों से इस समस्या के बावत अवगत कराया गया, लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया बल्कि पहले से अधिक वाहनों की संख्या बढ़ गई।

