सरपंच पति धीरू अहिरवार ने बताया कि ईंटें पूर्व सरपंच लखनलाल पटेल की रखी थीं जो वे स्वयं के घर निर्माण के लिए उठवा रहे हैं।
पूर्व सरपंच लखनलाल पटेल ने बताया कि मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है न ही मैंने वहां से कोईं ईंटें उठवाई हैं, वर्तमान सरपंच झूठ बोल रहे हैं।
जनपद सीईओ छतरपुर अजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी आपके माध्यम से मिली है, जल्द ही जांच करवाकर संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी।

.jpg)