Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

ब्लाक प्रमुख द्वारा दो दर्जन छात्राओं को वितरित की स्पोर्ट ड्रेस



स्पोर्ट ड्रेस पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिले आए नजर

धर्मेंद्र जैतपुर महोबा। इंजीनियर्स च्वाइस एजुकेयर लाइब्रेरी में पनवाड़ी क्षेत्र विजयपुर अंडवारा गांव की होनहार प्रतिभाशाली छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पढ़ाई के साथ साथ खेल के प्रति अपनी प्रतिभाग प्रदर्शित करने के लिए ब्लॉक प्रमुख व प्रतिनिधि द्वारा स्पोर्ट ड्रेस वितरित की गई। स्पोर्ट ड्रेस पाकर छात्राओं का चेहरा खुशी से खिला नजर आया। ब्लाक प्रमुख द्वारा विद्यार्थियों को लाइब्रेरी से और भी सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।पुस्तकालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं में पढाई और खेल के प्रति अधिक रुचि को देखते हुए ब्लाक प्रमुख अंजना द्वारा ग्राम विजयपुर, अंडवारा की दो दर्जन से अधिक छात्राओं को खेल वस्त्र देकर उनका उत्सवर्द्धन बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि छात्राओं में पढाई के साथ साथ खेल के प्रति अपनी रूचि रखना होगी, क्योंकि खेलों से खिलाड़ियों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है। खेल के माध्यम से जिले की छात्राएं अपना बेहतर भविष्य बना सकती हैं और आज सरकार भी खेलों की दिशा में बेहतर कार्य कर रही है। सरकार ने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रखी हैं जिससे कमजोर वर्ग का खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकता है।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इंजीनियर श्रीप्रकाश वर्मा ने बताया कि छात्राएं जिले के अलावा अन्य प्रदेशों में होने वाली कबड्डी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करती हैं और क्षेत्र एवं जिले का नाम रोशन करती हैं। कहा कि जब यह सभी ड्रेस में होगी और ड्रेस में जिले का नाम अंकित होगा तो और भी तेजी के साथ जिले का नाम रोशन होगा और बच्चों को इस प्रकार से प्रोत्साहन करने पर उनके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है और उनके मन में आगे बढ़ाने का विचार उत्पन्न होता है। इस मौके पर पुस्तकालय के लोगों के अलावा तमाम छात्र छात्राएं मौजूद थी।

- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad