आशिफ खान, शुभ न्यूज, पन्ना। पन्ना के रैपुरा क्षेत्र के किसानों ने एकजुट होकर तहसीलदार रैपुरा को ज्ञापन दिया जिसमे उल्लेख किया गया कि बाज़ार में ख़राब गुणवत्ता के कीटनाशक बेचे जा रहे है। जिससे खरपतवार नष्ट नहीं हो रहे और किसान वर्ग परेशान हो रहा है। नीरज बड़ागाँव ज़िला महासचिव युवक कांग्रेस ने स्वयं को किसानपुत्र बताया और किसान होने के नाते तहसीलदार रैपुरा से निवेदन किया है कि इस विषय को लेकर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए अन्यथा हम बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। ज्ञापन में ललित शर्मा, अजयपाल बुंदेला, पुष्पेन्द्र लोधी, सत्यम उम्मेद, डीलन इन्द्रपाल, सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

