सीईओ जिला पंचायत के प्रतिवेदन पर हुई कार्रवाई
छतरपुर। पूर्व कलेक्टर संदीप जी आर को प्रेषित एक शिक्षक की बहाली के प्रकरण में तीन फर्जी नोटशीट तैयार करने के मामले में शिक्षा विभाग के पूर्व सतर्कता प्रभारी रोहित खरे के विरुद्ध संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई छतरपुर जिला पंचायत सीईओ के जांच प्रतिवेदन पर हुई है। उल्लेखनीय है कि सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री द्वारा फर्जी नोटशीट का मुद्दा उठाया गया था, जिसके बाद प्रकरण की जांच हुई और दोषी पाए जाने पर पूर्व सतर्कता प्रभारी रोहित खरे को निलंबित किया गया। कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आदेश में उल्लेख है कि कार्यालय जिला पंचायत छतरपुर के पत्र द्वारा शिक्षा विभाग में पदस्थ पूर्व सर्तकता प्रभारी रोहित खरे सहायक ग्रेड-3 के विरूद्ध शिकायतकर्ता बृजेंद्र सिंह कछवाहा निवासी वार्ड नंबर 23 सटई रोड छतरपुर द्वारा शिक्षक बाबूलाल अहिरवार के बहाली प्रकरण में कूटरचित नोटशीट तैयार कर कर्मचारी को परेशान किए जाने सबंधी शिकायत की प्रारम्भिक जांच के बाद अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्ताव प्रेषित किया गया है, जिसकी जांच में सतर्कता प्रभारी लिपिक रोहित खरे के द्वारा शिक्षक बाबूलाल अहिरवार के बहाली से सबंधित नस्ती से कार्यवाही अनुमोदन के पृष्ठ गायब कर दोबारा प्रक्रिया कराई जाना तथा कमेटी की बैठक आयोजित करने के लिए तिथि एवं समय नियत किए जाने के लिए दस्तावेज गायब कर तीन बार अनुमोदन प्राप्त किया जाना पाया गया है। इतना ही नहीं उक्त पत्र में सतर्कता प्रभारी लिपिक रोहित खरे द्वारा अपनी गलती छुपाने के उद्देश्य से नस्ती में पृष्ठ क्रमांकों में कांट-छांट कूटरचित तरीके से करना एवं वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह किया जाना इत्यादि भी प्रतिवेदित किया गया है। रोहित खरे सहायक ग्रेड-3 के उक्त कृत्य को अपने पदीय दायित्व के निर्वहन में लापरवाही, अनुशासनहीनता व अनियमितता बरतने का द्योतक होकर म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 (1) (2) (3) का उल्लघंन मानते हुए संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में रोहित खरे सहायक ग्रेड-3 का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बक्स्वाहा जिला छतरपुर नियत है, उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

