छतरपुर। हाल में विद्युत विभाग द्वारा शहर में लगवाए गए स्मार्ट मीटर के कारण लोगों के घरों पर भारी.भरकम बिल पहुंच रहे हैंए जिससे उपभोक्ता भारी परेशान हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से उन्हें बिलों में लगभग चौगुनी वृद्धि हो गई हैए जिस कारण से वे परेशान हैं। गुरुवार को विद्युत कार्यालय बिलों का भुगतान करने पहुंचे उपभोक्ता चंद्रभान अहिरवार से बात की गई तो तो उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से पहले उनका बिल 700 से 800 रुपए के बीच आता था लेकिन जबसे स्मार्ट मीटर लगा है तब उसे उनका बिल 2700 से 3000 के बीच आने लगा है। विद्युत बिल की राशि में हुई इस वृद्धि से वह परेशान हैं। इसी तरह कुछ अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा जो स्मार्ट मीटर शहर में लगाए गए हैंए वे दिन.रात तेज गति से चलते रहते हैं। घर के सारे विद्युत उपकरण बंद किए जाने के बाद भी इनकी गति नहीं थमतीए जिस कारण से रीडिंग बढ़ जाती है और इसके बाद भारी.भरकम बिल देकर विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से वसूली की जा रही है। ज्यादातर उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर बंद किए जाने की मांग की है।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

