Chhtarpur/ उप जेल अधीक्षक राम शिरोमणि पांडेय ने बताया कि पत्थर काण्ड के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को केन्द्रीय जेल भोपाल स्थानांतरित किया गया है। जबकि मो. जहूर, फैजान, मो. एहसान, शोएब अली, सैय्यद जावेद, शेख जावेद, मो. आरिफ रजा, नाजिम, मो. इरफान, शेख फैजान, अंजार, मो. मेहमूद, जाबिर, नईम उर्फ मोनू, आजाद को केंद्रीय जेल सागर भेजा गया है। इसी तरह मो. फैजान, शेख शहजाद, असलम, अल्फेज, अल्ताफ, आरिफ, मो. अशरफ, मो. बिलाल, मो. सलमान को केन्द्रीय जेल ग्वालियर में और शेख मुकीम, रूस्तम, सलमान, फुरकान अहमद, राशिद, रकीब, अखलाख अहमद, इरफान राइन, फैयाज, सलमान, दानिश, मो. आसिफ, इनायत, मुईन एवं साजिद को केंद्रीय जेल सतना स्थानांतरित किया गया है।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

