टीकमगढ़। जिले में कल से शुरू भारी वर्षा के दृष्टिगत सभी बीईओ, बीआरसी संकुल प्राचार्य जनशिक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि
यदि किसी क्षेत्र में भारी वर्षा से जलभराव, बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो या कोई स्कूल भवन जर्जर हो तो ऐसे स्कूलों में बच्चों का अवकाश करवा दें और अवकाश की अनुमति संबंधित बीईओ बीआरसी संकुल प्राचार्य दूरभाष पर ही प्रदान करें। शिक्षक स्कूल आने वाले सभी बच्चों को सचेत करें कि स्कूल सुरक्षित रास्ते से ही आवें। नदी-नाले में बाढ़ होने पर कोई भी छात्र-छात्रा नदी नाले को पर ना करें। जिस विद्यालय मैं बच्चे दूसरे गांव से आते हैं और बीच में नदी-नाले पड़ते हैं बाढ़ की स्थिति होने पर उन संस्थाओ में विकासखंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं संकुल प्राचार्य से व्हाट्सएप पर अनुमति लेकर उन संस्थानों में अवकाश घोषित कर दें।

